गुवाहाटी, 01 जून (संवाद 365)। राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर राज्य में 73 नये मरीजों की पुष्टि होने की जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ विश्वशर्मा ने सोमवार की रात 09.00 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 73 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि वैसे हवाई जहाज के जरिए आए 30 लोगों के शरीर में कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि 12 कछार, 10 कामरूप, 09 करीमगंज, 07 कोकराझार, 02 हायलाकांदी, 01 बरपेटा, 01 नगांव व 01 जोरहाट जिले का कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1463 हो गई है। जिसमें से 277 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जबकि 1179 व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 04 मौत व 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। सोमवार को खबर लिखे जाने तक 102 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। राज्य में जिस रफ्तार से मरीजों की प्रतिदिन संख्या बढ़ रही है। राज्य सरकार का मानना है कि आने वाले अगले 15 दिनों में मरीजों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।