डिंपल शर्मा
नगांव, 08 जुलाई (संवाद 365)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने ग्राहकों के लिए पेट्रोल पम्प पर मुफ़्त सेवा शुरू की है। ग्राहको को मुफ्त मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। “पेहले सेफ फिर ड्राइव” लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने आज यह स्कीम विक्रम एजेंसीज, धींग गेट पर स्थित पैट्रोल पम्प पर लॉन्च की है । दो पहिया वाहन में दो सौ का पैट्रोल भराने से मास्क और चार सौ का पैट्रोल भराने से सिप्ला कंपनी का सैनिटाइजर मुफ्त दिया जा रहा हैं।
एवं चार पहिया वाहन में बारह सौ का पैट्रोल भराने से सिप्ला कंपनी का सैनिटाइजर और दो हजार का पैट्रोल भराने से सैनिटाइजर सप्रे मुफ्त में ग्राहकों को दिया जा रहा हैं। इस मौके पर नगांव की एरिया मैनेजर सुमति सारस्वत भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि हमने अपनी इस स्कीम से लोगों के बीच जागरुकता लाने का प्रयास किया है। वर्तमान परिस्थिति में यह सुरक्षित जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं।