खेत्री, संवाद 365, 20 अप्रैल : खेत्री थानांतर्गत इलाके के मालयबाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। मालयबाड़ी के लाहरी में भारत गैस ग्रामीण वितरक की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में असम की वन मंत्री प्रमीला रानी ब्रह्म ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस मौके पर वन मंत्री ब्रह्म ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होन पर उन्हें बेहद खुशी अनुभव हुई है। उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आयोजकों का आभार ज्ञापित करने के साथ ही इस तरह की महत्वाकांक्षी योजना को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। इस मौके पर वन मंत्री कई लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलिंडर का परिपत्र देने का साथ ही एक पौधा भी प्रदान किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार निःशुल्क गैस सिलिंडर मिलने पर बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर गैस कंपनी द्वारा लाभार्थियों को किस प्रकार से गैस का उपयोग करना है तथा किस तरह से अपने आपको सुरक्षित रखना है, इस बारे में भी कार्यक्रम के दौरान बताया गया। साथ ही बताया कि किसी भी आपात स्थिति टोलफ्री नंबर के जरिए किस प्रकार से सहायता पायी जा सकती है, इसके बारे में भी उपभोक्ताओं को बताया गया। इस मौके पर भारतीय पेट्रोलियम कंपनी लि. के एलपीजी रिजनल मैनेजर अतुल कुमार, ओएनजी कंपनी के जनरल मैनेजर अशोक कुमार गुप्ता, भारत पेट्रोलियम उत्तर पूर्व एलपीजी स्टेट हेड पंकज दास, स्कूल इंस्पेक्टर तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी बुली गोगोई भुइंया, डिमोरिया महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्रिंसिपल रामचरन भराली, मलयाबाड़ी गांव संगठन के अध्यक्ष और मलयाबाड़ी बालक-बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्युटी दास व लाभार्थी मौजूद थे।
उज्जवला दिवस के कार्यक्रम में वन मंत्री ने लिया हिस्सा
Sangbad 365
|