गुवाहाटी, 20 जुलाई (संवाद 365)। शांति और मानवता के लिए किए गई कार्यों के लिए डॉ दिव्यज्योति सैकिया को एक्सलेंस ह्यूमैनिटी पीस अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस के अवसर पर 18 जुलाई को विश्व के विभिन्न हिस्सों में शांति और मानवता केा कार्य करने वाले लोगों को यूपी वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से एक्सलेंस ह्यूमैनिटी पीस वार्ड प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार तथा समाज सेवक डॉ दिव्यज्योति सैकिया को एक्सलेंस ह्यूमैनिटी पीस अवार्ड-2020 से नवाजा गया है। दिव्यज्योति सैकिया पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर अंधविश्वास, डायन हत्या, मॉब लिंचिंग, संप्रदायिकता आदि को लेकर काम करते आ रहे हैं। डॉ सैकिया को इससे पहले भी जगजीवन राम राष्ट्रीय पुरस्कार, राजीव गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार, इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड,भूपेन हजरिका शांति अवार्ड सहित कुल 44 राष्ट्रीय और राज्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है।