गोलाघाट , 14 अक्टूबर (संवाद 365) । गोलाघाट जिले के नूमलीगढ़ के मारडी निवासी एक परिवार को बैंक से लोन लेकर घर बनाना काफी महंगा पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार मारडी पानीखरा गांव के निवासी ललित बूढ़ागोहाई ने गोलाघाट रंगाजान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से डेढ़ साल पहले 10 लाख रुपए लोन लेकर घर का निर्माण किया था।
समय पर लोन नहीं चुकाने की वजह से बुधवार को बैंक द्वारा पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में का घर सील को खाली कराकर सील कर दिया गया। घर में के सारे सामान बाहर निकाल दिया गया । बैंक द्वारा ललित को एक महीने का समय सीमा दिया गया है। अगर एक महीने के अंदर वह बैंक का किस्त को नहीं चुका गया तो उसके घर को नीलाम कर दिया जाएगा।
फोटो स्रोत गूगल