गुवाहाटी, 24 अप्रैल ( संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाका मरगडोला स्थित वन विभाग कार्यालय के सामने शुक्रवार को असम मेघालय सीमावर्ती इलाके के लगभग डेढ़ सौ परिवारों को ऑल असम वन कर्मचारी संस्था के कामरूप जिला समिति की ओर से दाल, चावल, आलू, प्याज सहित रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवहार की जाने वाली खाने पीने का सामान वितरण किया गया। इस दौरान ऑल असम कर्मचारी संस्था के कामरूप जिला समिति के अध्यक्ष जयंत कलिता, संपादक प्रह्लाद गायन सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष जयंता कलिता ने कहा कि हम इलाके में जरूरतमंद लोगों को आज राशन दिए हैं। आने वाले समय में भी जरूरतमंद लोगों को राशन के अलावा उन बच्चों को कॉपी किताब मुहैया कराएंगे, जो बच्चे लॉक डाउन के दौरान कॉपी किताब नहीं खरीद पा रहे हैं।
ऑल असम वन कर्मचारी संस्था ने की राहत सामग्री वितरित
Sangbad 365
|