गुवाहाटी, 8 मई (संवाद 365 )। लॉक डाउन के दौरान राज्य सरकार भारत के विभिन्न राज्यों में फंसे विद्यार्थियों को लगातार मदद पहुंचा रही है। इसी बीच कर्नाटक में फंसे मेडिकल कॉलेज के 24 छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार से गुहार लगाई है। कर्नाटक के अमरुथा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत असम के 24 छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार से सोशल मीडिया में वीडियो के जरिए मदद करने की गुहार लगाई है।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के बाद भी किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पा रही है। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के दौरान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत असम के 24 छात्र-छात्राओं को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।