गुवाहाटी, 14 मई (संवाद 365)।लॉक डाउन के दौरान कर्नाटक में फंसे असम के 47 मेडिकल के छात्रों ने राज्य सरकार से सोशल मीडिया के जरिए राज्य में लौटने के लिए गुहार लगाई है। कर्नाटक के राजीव गांधी विश्वविद्यालय के अधीन विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत असम के 47 मेडिकल के छात्र असम लौटना चाह रहे हैं। छात्रों द्वारा बार-बार आवेदन किए जाने के बावजूद किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने की वजह से छात्रों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। कर्नाटक में फंसे मेडिकल के छात्र नगांव, मोरीगांव, धुबड़ी सहित राज्य के अन्य कई जिलों के निवासी हैं । इनमें महावीर जैन आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय में 32, विजया महंतोष आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नौ, वीर पुलीकेसी रूरल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चार और कालिदास आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय में दो छात्र हैं, जो पढ़ाई करने गए थे। सभी छात्रों ने राज्य में लौटने के लिए खुद ही बस की व्यवस्था की है। लेकिन, उन्हें ई पास नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से वे लोग असम नहीं आ पा रहे हैं । असम सरकार द्वारा ई पास से अनुमति मिल जाए तो सभी छात्र असम आ सकते हैं। जिसको लेकर छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार से राज्य में वापस लौटने के लिए गुहार लगाई है।
कर्नाटक में फंसे असम के 47 मेडिकल के छात्र
Sangbad 365
|