रि-भोई, 05 दिसम्बर (संवाद 365)। बर्नीहाट खेल मैदान में बर्नीहाट नाइट राइडर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच केल्विन एंड ऐल्विन स्पोर्ट्स क्लब और इलेवेन ब्रदर्स के बीच खेला गया। बर्नीहाट नाइट राइडर के अध्यक्ष बबीत लिंग्दोह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच केल्विन एंड ऐल्विन स्पोर्ट्स क्लब और इलेवेन ब्रदर्स के बीच खेला गया। इलेवेन ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। केल्विन एंड ऐल्विन स्पोर्ट्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य इलेवेन ब्रदर्स को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवेन ब्रदर्स 18.4 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विजेता टीम को नगद 30 हजार और ट्राफी, रनर्सअप टीम को नगद 20 हजार रुपए और ट्राफी प्रदान की गई। सानू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अजय ठाकुर और सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब टिजेंदर सिंह ने अपने नाम किया। फाइनल मैच के दौरान जिरांग एमडीसी क्षेत्र के विक्टर राने, लूम नानग्रीम गांव के गांवबूढ़ा जोनियो सियाम, बर्नीहाट प्रॉपर के गांवबूढ़ा जेस्लिन सिनग्क्ली आदि मौजूद रहे।