गुवाहाटी, संवाद 365, 15 अप्रैल : लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां पूरे दमखम लगा रही है। राज्य में मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी सभाएं कर मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य में खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को सोमवार को अपनी एक चुनावी जनसभा रद्द करना पड़ा है । भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोमवार सुबह 10 बजे से हैलाकांदी जिले के बर्नारपुर चाय बगीचा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को भाजपा उम्मीदवार कृपानाथ मल्लाह के समर्थक में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से चुनावी जनसभा को रद्द करना पड़ा। ज्ञात हो कि हाल में खराब मौसम की वजह से कई पार्टियों की जनसभा को रद्द करना पड़ा है। वहीं मुख्यमंत्री खराब मौसम की वजह से कई जनसभा तक हेलीकॉप्टर के जरिए नहीं पहुंच सके। दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा।
खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का चुनावी जनसभा रद्द
Sangbad 365
|