मुफीदुल अली और. जतिन नाथ (बरपेटा)
बरपेटा, 26 अक्टूबर (संवाद 365)। बरपेटा जिला के गनकुची स्थित आर्मी कैंप के समीप सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सेना की टीम ने कार में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से बरपेटा के गनकुची पॉलिटेक्निक में अपनी लड़की का दाखिल कराकर एक से परिवार वापस लौट रहा था। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची बरपेटा जिला के गनकुची स्थित आर्मी कैप के जवानों ने कार में सवार एक महिला, एक बच्ची और दो पुरुष को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। बाद में रस्सी के सहारे सेना के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार को गहरी खाई से बाहर निकाला।
घटना के समय कार में निराल नाथ , तपन दास , पिंकी नाथ , और नचीकेत नाथ सवार थे। सेना के कार्य की कार में सवार परिवार के सभी लोगों ने प्रशंसा की है।