कामरूप , 25 नवंबर (संवाद 365)। दरंग जिला के सिपाझार के गोरुखूटी में स्थापित कृषि प्रकल्प के लिए गुजरात से उन्नत किस्म की 108 दुधारू गायों को लाया गया है।
मुख्यमंत्री की पहल पर कृषि प्रकल्प को वास्तविक रूप देने के लिए ट्रेन के जरिए गुजरात के भावनगर से सभी गायों को कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया रेलवे स्टेशन तक लाया गया है। रंगिया से सभी गायों को ट्रक के जरिए गोरुखूटी ले जाया गया है।
सिपाझार के 15 युवकों को गाय पालने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। गिर नस्ल की उन्नत दुधारू गाय प्रतिदिन 15 से 16 लीटर दूध देंगी। इलाके में दूध उत्पादन के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को संस्थापन भी देने की योजना है।
गोरुखूटी में हजारों बीघा भूमि को अवैध कब्जे से खाली कराकर कृषि प्रकल्प को स्थापित किया गया है। जहां पर खेती और दुग्ध उत्पादन समेत अन्य कृषि से संबंधित कार्य आधुनिक तकनीक से संपादित किया जाएगा।