तिनसुकिया , 14 अप्रैल (संवाद 365)। तिनसुकिया जिलांतर्गत डिगबोई के टिंगराई बाजार में स्थित पुरन अग्रवाल नामक हार्डवेयर के व्यापारी की दुकान के बाहर शुक्रवार को हुए एक ग्रेनेड विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने डिगबोई के टिंगराई बाजार में शरारती तत्वों द्वारा किए गए ग्रेनेड विस्फोट पर गहरी चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
ज्ञात हो कि घटना तकरीबन दिन के 01 बजे के आसपास की है जब हार्डवेयर का दुकानदार अपनी दुकानदार को बंद करने जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट की खबर मिलते ही जिला के पुलिस अधीक्षक और डीआईजी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिंगराई बाजार में ग्रेनेड विस्फोट की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने संजीव सिंह (25) को मृत घोषित कर दिया। वहीं घनश्याम अग्रवाल (32), मनजीत दास (19) और सुरजीत तालुकदार (22) का काफी गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आज की घटना और इसी सप्ताह जागुन में हुए ग्रेनेड विस्फोट में संबंध होने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने दोनों विस्फोटों को अलग-अलग विस्फोट करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद घटनास्थल से हमें काफी सुराग मिला है लेकिन जांच की खातिर फिलहाल इस संबंध में हम अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते।
ग्रेनेड विस्फोट के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसी सप्ताह में तिनसुकिया के जागुन में भी एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ था, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हुई थी। जबकि अन्य एक बच्चा घायल हो गया था।