कार्बी आंगलोंग , 21 अक्टूबर (संवाद 365)। कार्बी आंगलोंग जिला के बोकाजान में पुरानी लाहरीजान इलाके में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए चार करोड़ रुपए मूल्य का ड्रग्स जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बीती रात लाहरीजान इलाके में पुलिस की नाका तलाशी के दौरान 584 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। हेरोइन को 48 साबुनदानी में छुपाकर लाया गया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि ड्रग्स को मणिपुर से गुवाहाटी भेजा जा रहा था। लाहरीजान तलाशी चौकी पर पुलिस ने एक नाइट सुपर बस (एआर-20-2700) में तलाशी अभियान चलाते हुए ड्रग्स को बरामद किया। इस संबंध में दो ड्रग्स तस्करों इरेंगबाम कोकिल इरेंगबाम बाबू सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार दोनों तस्कर मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले हैं। बोकाजान उपखंड पुलिस अधिकारी जन दास के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया। इस संबंध में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।