गुवाहाटी, 24 अप्रैल (संवाद 365)। दूसरे चरण के लॉक डाउन के दौरान दैनिक मजदूरी कर अपनी जीविका निर्वाह करने वाले लोगों को इन दिनों घर में राशन नहीं होने की वजह से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । वही हाल अन्य गरीब तबके के लोगों का भी है । शुक्रवार को जोराबाट के छह युवक आलोक दास, प्रणय विश्वास, पवन शर्मा, गोपाल राय, अर्नव भट्टाचार्य व परमेश्वर पूरी ने मिलकर जोराबाट पुलिस आउटपोस्ट अंतर्गत 13 माइल के जगन्नाथ मंदिर क्षेत्र में रहने वाले 50 जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचायी। युवकों द्वारा 50 परिवारों को रोजमर्रा की जिंदगी में व्यवहार की जाने वाली खाने पीने का सामान दिया गया। 6 युवकों द्वारा 25 परिवारों को मदद पहुंचाए जाने को लेकर जरूरतमंद लोगों ने शुक्रिया अदा किया है । वहीं, छहमाईल निवासी डॉक्टर गीतार्थ राय मेधी ने भी शुक्रवार को जोराबाट इलाके के पांच जरूरतमंद लोगों को खाने पीने का सामान दिया। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किए। वहीं, डॉक्टर मेधी ने कहा कि साफ-सुथरे रहने का आदत हर इंसान को अपने जीवन में डालना चाहिए। साफ-सुथरा रहने से ही स्वस्थ रहा जा सकता है।
छह युवकों ने मिलकर 50 जरूरतमंद परिवारों की की मदद
Sangbad 365
|