विश्वनाथ , 10 फरवरी (संवाद 365)। विश्वनाथ जिले के दो नंबर भोलाकाटा इलाके में जंगली भैंस द्वारा किए गए हमले में दो बच्चे घायल हो गए। जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि जंगली भैंस द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल सावेद अली को उन्नत चिकित्सा के लिए तेजपुर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है। जबकि अन्य एख बच्चे का इलाज विश्वनाथ सिविल अस्पताल में चल रहा है ।
जंगली भैंस पूर्व भीर गांव के एक नंबर जापरिजान इलाके में की गई सरसों के खेत था । जहां से वन विभाग की टीम खदेड़ने की कोशिश की। उसी दौरान बकरी चराने गए दोनों बच्चों पर जंगली भैंस ने अचानक हमला कर दिया। वन विभाग की टीम जंगली भैंस को खदेड़ने मेन खदेड़ने में लगी हुई है। वहीं इलाके में जंगली भैंस की वजह से लोगों के बीच काफी दहशत का माहौल देखा गया है।