गोलाघाट , 02 नवंबर (संवाद 365)। गोलाघाट जिले की खूमटाई में जंगली हाथियों के उपाध्यक्ष से ग्रामीण काफी परेशान है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को बताया कि का लगभग 70 से अधिक जंगली हाथियों के झुण्ड भोजन की तलाश में ग्रामीण इलाके में डेरा डाला हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय लोग और किसान काफी परेशान हैं।
खूमटाई अन्तर्गत ढेकियाल में अपने घर के आंगन में काम करते रहने के दौरान तरुण तामूली नामक 82 वर्षीय वृद्ध को जंगली हाथी के कुचलने से हुई दर्दनाक मौत हो गई थी। ढेकियाल अंचल में इतनी बड़ी संख्या में जंगली हाथियों का झुण्ड पहली बार देखा गया।
जंगली हाथियों के झुण्ड का यहां डेरा डाले रहने पर स्थानीय लोगों में दहशत में हैं। जंगली हाथी के झुंड की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जंगली हाथी के झुंड को खदेड़ने में जुटी हुई है।