नवज्योति बरुआ
नगांव, 08 सितंबर (संवाद 365)। नगांव जिले के सामागुरी के विभिन्न इलाकों में जंगली हाथी द्वारा जमकर उपद्रव मचाया जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी द्वारा घरों को नुकसान पहुंचाए जाने के अलावा सबसे ज्यादा नुकसान जंगली हाथी द्वारा हाहसरा बरलीगाँव इलाके में किसानों द्वारा लगाए गए धान का फसल को नुकसान पहुंचाया गया है।
हाथी द्वारा कई बीघा धान खाए जाने एवं नष्ट किए जाने से स्थानीय किसान काफी परेशान है। स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि जंगली हाथी की खबर वन विभाग को दिए जाने के बाद भी वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची। जिसके वजह से जंगली हाथी काफी धान का फसल खा गया। साथ ही काफी फसल को भी जंगली हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया। स्थानीय किसानों द्वारा जंगली हाथी से निपटने के लिए वन विभाग को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।