गुवाहाटी , 21 सितंबर(संवाद 365)। असम तथा पूर्वोत्तर के राज्य सहित भारत के विभिन्न राज्यों में अंधविश्वास डायन हत्या सहित विभिन्न कुप्रथा संप्रदायिकता आदि के विरुद्ध मानवता और शांति के सेवा के लिए दक्षिण भारत का राष्ट्रीय पत्रिका ब्रान्ज और सक्सेस इंडिया की एक समीक्षा के बाद असम के जाने-माने समाज सेवक एवं मानवाधिकार डॉ. दिव्यज्योति सैकिया को सक्सेस सक्सेस इंडिया अचिवर आइकन अवार्ड से नवाजा गया है।
ऑनलाइन के माध्यम से डॉ. सैकिया को इस ए ऐवाड से नवाजा गया। ऑनलाइन के जरिए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ. सैकिया को एवार्ड के तौर पर पद, मानपत्र, स्मारक भेट की जाएगी। सक्सेस इंडिया अवार्ड 2020 से नवाजे गए मानव अधिकार तथा समाज कर्मी डॉ. दिव्यज्योति सैकिया अंधविश्वास डायन हत्या जैसे कू प्रथा के खिलाफ 20 वर्षों से आवाज उठाते आ रहे है।
अंधविश्वास डायन हत्या जैसी कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाएं जाने को लेकर राज्य सरकार ने सन 2015 में विच हंटिंग एक्ट पारित किया था। डॉक्टर सैकिया इससे पहले भी कई राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। जिसमें डॉक्टर भूपेन हजारिका शांति अवार्ड, एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड, मानस ट्रस्ट से बेस्ट एचिभर ऐवार्ड, डीडी फाउंडेशन से इंटरनेशनल गलेडन अवार्ड भारत सरकार से बाबू जगजीवन राम स्मृति सम्मान आदि शामिल है। अब तक राज्य और राष्ट्रीय के 59 ऐवार्ड डॉ. सैकिया अपने नाम कर चुके हैं।