कछार, 4 जून (संवाद 365 )। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव सी निंबालकर के नेतृत्व में पुलिस का ड्रग तस्करों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थो प्रतिम सैकिया और काटीगोड़ा थाने और बेहारा पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में आज एक बोलेरो (एएस-04-एन-6366) से 70 छोटी सीसिया जप्त की है। संदेश जताया जाता है कि इसमें नशीले पदार्थ रखे गए हैं। इस सिलसिले में नजमुल हक और जोएनल आबेदीन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने मौका ए वारदात पर पहुंच कर अभियान की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने में हमने 12 मामले दर्ज किए हैं और 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस अभियान के दौरान हमने अब तक आठ सौ ग्राम हेरोइन 10 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 25000 से अधिक टेबलेट बरामद किए हैं। इन अभियानों के दौरान कई वाहनों को भी जब्द किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत के आदेश पर चलाए जा रहे हैं अभियान आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि राज्य पुलिस ने अब तक 264 मामले दर्ज किये और 441 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 6.57 किलोग्राम हेरोइन, 5,785.85 किलोग्राम गांजा, 92,366 नशीली गोलियां, 17,11,130 रुपये नकदी, 20 ग्राम मॉर्फीन और 426 ग्राम अफीम भी जब्त की है।