दिल्ली 5 मई (न्यूज़ डेक्स रिपोर्ट संवाद 365)। दिल्ली में असम के 35 लोगों के नमूने की जांच के बाद उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें से 29 सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं । दिल्ली के मयूर विहार स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन की कुल 127 जवानों के नमूने जांच के बाद कोविड-19 पोजिटिव पाये गये हैं । जिनमें असम के 29 सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।इस बटालियन के मणिपुर में तैनात चार जवानों के शरीर में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।
दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए असम के जवानों का नाम इकरिम हुसैन (55 बरपेटा), देवजीत बरुआ (35 जोरहाट), अंकुर नाथ (25 बाक्सा), रणबीर लिंबू (35 उदालगुड़ी), पीसी दास (37 नलबाड़ी), संकेश्वर बोरा (38 डिब्रूगढ) विपुल राजवंशी (36 रंगिया), मुकेश कलिता (27 दरंग), मानीक पाठक (47 बाक्सा), सयन नाथ (33 हैलाकान्दी), हजरत अली (36 बाक्सा), ख्वाजा निजामुद्दीन (39 बंगाईगांव), ध्रुव ज्योतिष सैकिया (35 लखीमपुर), पंकज नाथ (39 मोरीगांव), रत्नेश्वर कछारी (40 बाक्सा), सुजीत नाथ (49 कछार), आर मुशाहारी (42 कोकराझार), ज्ञानजीत लाहन (38 शोणितपुर), दीपक रजक (32 कार्बी आंग्लांग), भदेश्वर नाथ (52 नगांव), पंकज गोहाईं (42 शिवसागर), जितेन नाथ (33 बंगाईगांव), सतीश रामसियारी (42 बाक्सा), गिरेन्द्र दास (40 नलबाड़ी), दिगंत मजूमदार (38 बरपेटा), सुशील सैकिया (28 कार्बी आंग्लांग), बीजू मोहन मेधी (38 बरपेटा), केके नाथ (53 कछार), कुमुद कलिता (38 कामरूप) है।
वहीं दिल्ली में मणिपुर के चार लोगों के शरीर में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिनकी पहचान सेगलसेम होरजित मोईटोई ( 29 पश्चिमी इंफाल), जीएल रमेन मोईटोई (40 पश्चिमी इंफाल), नाजिर अली (48 इंफाल), पीएस प्रमोट मिथ (48 पश्चिम) है।