जोनमनी 
बिश्वनाथ , 27 सितम्बर (संवाद 365)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के प्रवक्ता अपूर्व भट्टाचार्य ने सोमवार को केंद्र और राज्य की भाजपानीत सरकारों की जमकर आलोचना की।

बिश्वनाथ जिला राजीव भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। भट्टाचार्य ने कहा कि कृषि कानून का हम विरोध करते हैं। देश में मोदी की नहीं अडानी एवं अंबानी की सरकार चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि देश की आजादी में किसानों की अहम भूमिका थी।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दलालों के खिलाफ उठाए गए कदम की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के घर में ही दलाल भरे पड़े हैं। उन्होंने भाजपा द्वारा दरंग जिला के गोरुखुटी इलाके में हिंसक घटना के पीछे पीएफआई का हाथ होने के संबंध में कहा कि अगर राज्य सरकार के पास पुख्ता सबूत है तो कानूनी कार्रवाई राज्य सरकार क्यों नहीं करती।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे ऊपर पीएफआई के साथ संपर्क होने का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा धर्म की राजनीति करती है। राज्य में हो रहे एनकाउंटर पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार सुर्खियों में बने रहने के लिए राज्य में एनकाउंटर करने का नाटक कर रही।

आगामी एक अक्टूबर से विद्यालय खोले जाने पर सवाल खड़ा करते हुए अपूर्व भट्टाचार्य ने कहा कि विद्यालय खोलने से पहले राज्य सरकार शिक्षकों की नियुक्ति करे। विद्यालय में सिर्फ बच्चों को देखने से भविष्य नहीं बनाया जा सकता है।

वहीं मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता ने भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। संवादाता सम्मेलन के दौरान कृषि कानून का विरोध करते हुए देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाओ कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता शामिल हुए।