डिंपल शर्मा
नगांव, 17 मई (संवाद 365)। नगांव जिला में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 427 मामले सोमवार को सामने आए हैं। नगांव जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक का यह आंकड़ा जिला में सर्वाधिक है।
मिली जानकारी के मुताबिक 5268 लोगों का सोमवार को कोरोना का टेस्ट किया गया जिसमें कुल 427 लोगों को संक्रमित पाया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण की दर 8 फीसद से भी ऊपर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अन्य जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले इस बार शहर से अधिक गांव से सामने आ रहे हैं।
जिला में अभी तक 5480 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। वर्तमान में 2390 एक्टिव मामले हैं। जिला में कुल 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जबकि जिला में सोमवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुआ है। इस तरह अभी तक कुल 30 लोग नगांव जिला में कोरोना से मारे जा चुके हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि सुबह 11 बजे के पहले जब कर्फ्यू में ढील रहती है तब शहर के और गांव के बाजार में खुले रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह से सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। लोग बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी के बाजार में खरीदारी करते नजर आते हैं।