डिंपल शर्मा
नगांव, 28 अगस्त (हि.स.)। त्यागमूर्ति, महातपस्वी महादानी महर्षि दधीचि की जयंती नगांव में दाधीच बंधुओं द्वारा बड़े हर्सोल्लास के साथ सरकारी दिशा निर्देश के साथ दाधीच बन्धुओं ने अपने अपने घरों मे मनाई।सामाजिक दूरी के बीच श्री दाधीच परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित शिवकुमार दाधीच के निवाश स्थान पर इस बीच मां दधिमथी का विशेष दरबार सजाया गया और सीमित संख्या में उपस्थित दाधीच परिवार के बंधुओं ने पूजा अर्चना की।
इस बीच दिव्य ज्योति के प्रज्ज्वलन के साथ दधिमथी मंगल पाठ,हनुमान चालीसा के पाठ के साथ विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही दाधीच बंधुओं द्वारा सामाजिक दूरी और सरकारी दिशा निर्देशों के बीच शहर के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में शाम को एक घंटे का कीर्तन पाठ संपन्न हुआ। सीमित संख्या में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते हुए दाधीच समाज के बंधुओं ने महर्षि दधीचि की जयंती पर अपनी हाजरी लगाई।
मन्दिर में आयोजित इस कार्यक्रम में दाधीच बंधुओं नाम क्रमशःबजरंग जी शर्मा सांवरमल जी शर्मा, बाबूलाल जी शर्मा,परमेश्वर जी दाधिच प्रभु जी शर्मा(सपरिवार), सरवनजी शर्मा(सपरिवार), वेणी गोपाल शर्मा, राजु शर्मा,शुभम शर्मा,परस राम जी शर्मा,शेखर शर्मा,धनेश दाधिच,मनोज शर्मा,गणेश शर्मा ,अजय शर्मा,पंडित मुकेश शर्मा,पंडित सुनील शर्मा के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन में पंडित मुकेश दाधीच द्वारा प्रस्तुत आरती आकर्षण का केंद्र रही। धनेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत भजनों का उपस्थित भक्तों ने जमकर आनंद लिया।