कुंदन भराली
नगांव , 21 नवंबर (संवाद 365)। असम आंगनबाड़ी एवं सहायिका संस्था नगांव जिला समिति ने शनिवार को नगांव में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।विरोध प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी के सहायिका और कर्मियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी केंद्र की कर्मी और सहायिका ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 3 साल से लेकर 6 साल के बच्चे को अन्य विद्यालय में ले जाने का जो सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। इसका विरोध करते हैं।
आंगनवाड़ी कर्मियों को 18 हजार रूपये प्रत्येक महीना वेतन दिए जाने लिए कब से दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती। आंगनवाड़ी केंद्र की कर्मी एकमुश्त दो लाख रूपये और सहायिका डेढ़ लाख रुपए का को रिटायर के बाद दिए जाने की मांग प्रदर्शन कर रहे आंगनवाड़ी केंद्र की कर्मी और सहायिका द्वारा की गई। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त को एक स्मारक पत्र सौंपा।