नलबाड़ी, 06 जून (संवाद 365)। नलबाड़ी जिला के सन्धा में पगलादिया नदी पर निर्माणाधीन पुल का काफी सामान नदी की तेज बहाव में बह गया।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से निर्माणाधीन पुल का काफी सामान नदी के तेज बहाव में बह गया। जलस्तर बढ़ने के चलते मौके पर काम कर रहे 05 से 06 श्रमिक नदी में बह गए। हालांकि, सभी श्रमिकों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
इस दौरान तीन श्रमिकों को चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुल के निर्माण का काम बरसात शुरू होने से पहले करना चाहिए था। लेकिन, बरसात शुरू होने के बाद नदी के बीचों-बीच पुल के निर्माण का काम किया जा रहा था। अचानक भूटान से पानी छोड़े जाने की वजह से जलस्तर बढ़ गया और निर्माणाधीन पुल का काफी सामान समेत श्रमिक नदी में बह गए। सभी श्रमिकों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल निर्माण कार्य बंद किया गया है।