सोनापुर 16 जुलाई संवाद 365 : राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर थानांतर्गत इलाके के नजिराघाट स्थित दिशा स्कील सेंटर में रविवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिया। वर्ल्ड यूथ स्किल डे के अवसर पर दिशा स्किल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम भाग लेते हुए केईएसपीएल के महाप्रबंधक डॉ दिव्यज्योति बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न योजना के तहत भारत के प्रत्येक राज्य में छात्र-छात्राओं को अन्य कई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें स्कील डेवलपमेंट सबसे अहम है। Öउन्होंने कहा कि इस केंद्र में ज्यादा से ज्यादा गरीब तबके के शिक्षित छात्र-छात्राओं को गांव से निकाल कर इस केंद्र तक लाते हैं। अच्छा प्रशिक्षण देने के बाद असम के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों में नौकरी मुहैया कराते हैं। उन्होंने कहा कि आम शिक्षा के अलावा तकनीकी शिक्षा हर इंसान को लेना चाहिए ताकि नौकरी न मिले तो कुछ करके अपनी आजीविका का साधन जुटा कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएं। इस कार्यक्रम में अमिताभ धर, सौरभ ज्योति दास, रीमा कुंवर के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
नाजिराघाट में मना वर्ल्ड यूथ स्कील डे
Sangbad 365
|