खेत्री, संवाद 365, 22 अप्रैल : असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेस्वर सैकिया की रविवार को 22वीं पुण्यतिथि राज्यभर में मनाई गई। इस मौके पर गुवाहाटी के बाहरी इलाके के गांधीनगर नाहरगुड़ी घाट के तेतेलिया स्थित हितेश्वर सैकिया पैरामेडिकल कॉलेज में पुण्यतिथि के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रुप में असम के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता पृथ्वी माझी ने हिस्सा लिया। कॉलेज परिसर मे स्वर्गीय हितेश्वर सैकिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के वाद लोगों ने हितेश्वर सैकिया को श्रद्धांजलि दी। सभा के दौरान पृथ्वी माझी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कल छात्र-छात्राओं को आम शिक्षा-दीक्षा के अलावा तकनीकी शिक्षा लेना भी काफी जरूरी है। आने वाले दिनों में तकनीकी शिक्षा का एक बहुत बड़ा अवसर सामने आएगा। वहीं इस सभा में तेन्तेला के राजा पानवर रांग्पे के अलावा अन्य कई लोगों को सम्मानित किया गया। तेन्तेला के राजा पानवर रांग्पे के अलावा पूर्व अध्यक्ष नाहरगुड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल के अतुल शर्मा, अवकाश प्राप्त शिक्षक वर्मा, वरिष्ठ नागरिक भोको रहांग, दयाराम कठार व महेश बरुवा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हितेश्वर सैकिया, पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रामशरण भराली, प्रधान शिक्षिका छायानीका बर्मन, उप प्रधान शिक्षिका छायानीका सैकिया के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
पूर्व सीएम हितेश्वर सैकिया की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई
Sangbad 365
|