गुवाहाटी 25 जुलाई, संवाद 365 : गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस की अपराध शाखा द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान फर्जीवाड़ा कर चेक से एक करोड़ रुपया निकालने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेक के जरिए फर्जीवाड़ा कर एक करोड़ रुपए निकालने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी लोग पवित्र शर्मा नामक एक व्यक्ति के नाम से पचास लाख रुपये का चेक को फर्जीवारा कर एक करोड़ रुपए बनाकर बैंक से पैसा निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान दीपज्योति, शर्मा डॉक्टर अन्वरिस गोराईट, आसिमान हैन्डिक, चंदन डेका जून दास, विलसन वारिक व सिरंजन दास के रूप में की गई है। पवित्र शर्मा द्वारा पानबजार थाने में दर्ज कराई गई मामला 482/2018 के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन सभी से गहन पूछताछ कर रही है।
फर्जीवाड़ा करने के आरोप में सात गिरफ्तार
Sangbad 365
|