कार्बी आंगलांग , संवाद 365, 26 फरवरी : असम इस वर्ष सबसे ज्यादा जंगली हाथी की मौत की घटना सामने आई है। वन विभाग द्वारा लाख कोशिश किए जाने के बाद भी जंगली हाथी की मौत की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रात फिर बिजली की चपेट में आने से दो जंगली हाथी की मौत हो गई। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्बी आंगलांग के धनशिरी बागान में उच्चतम क्षमता वाले बिजली के चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। जंगली हाथी कि इस बार सबसे ज्यादा मौत होने के बाद प्राकृतिक प्रेमियों में काफी आक्रोश है प्राकृतिक प्रेमी संगठनों ने आरोप लगाया है, कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से इस बार राज्य में सबसे ज्यादा जंगली हाथी की मौत हुई है। इस पर वन विभाग को ठोस कदम उठाना चाहिए। वही वन विभाग व चिकित्सक की दल घटनास्थल पहुंचकर हाथी को पोस्टमार्टम कर दफनाने की व्यवस्था कर रही है।
बिजली की चपेट में आने से दो जंगली हाथी की मौत
Sangbad 365
|