अब्दुल हक
बरपेटा , 27 जुलाई (संवाद 365)। बरपेटा जिला के कासिमपुर गांव की विद्युत विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद कर दिए जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोको विद्युत उप संमंडल के अधीन दक्षिण बरपेटा के सिमपुर इलाके के 80 प्रतिशत परिवारों द्वारा बिजली के बिल का भुगतान किया गया है। लगभग 20 प्रतिशत लोग ही बिजली का बिल नहीं दिए हैं। बावजूद बिजली विभाग द्वारा पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बंद किये जाने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ ही रहा है। साथ ही जिस जगह ट्रांसफार्मर लगाया गया है उस जगह सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। किसी भी समय उच्च क्षमता वाली बिजली के तार की चपेट में आने से किसी की भी जान जा सकती है। स्थानीय लोगों द्वारा गांव की बिजली व्यवस्था बहाल करने और ट्रांस्फार के आसपास के इलाके को पूरी तरह सुरक्षित किए जाने की मांग की है।