जोनमनी
बिश्वनाथ , 19 नबम्वर (संवाद 365)। पूरे राज्य में इन दिनों रास महोत्सव की धूम है। इस कड़ी में बिश्वनाथ जिला के उत्तर चाराली सार्वजनिक रास महोत्सव इन दोनों सुर्खियों में है। पिछले 24 वर्षों से यहां पर रास महोत्सव का आयोजन होते आ रहा है। इस बार यह महोत्सव विशेष सुर्खियों में है। पूर्णिमा के दिन आरंभ महोत्सव में जाति-धर्म को दरकिनार करते हुए रास की पहली रात को नृत्य नाटिका में नंद-यशोदा के भाव का अभिनय एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार आमीर खान उनकी पत्नी जोनमनि बेगम ने किया।
एक ओर जहां लोग हिंदू-मुस्लिम को लेकर राजनीति होती रहती है, इस बीच एक इस्लाम धर्मावलंबी परिवार ने आध्यात्मिक अभिनय कर समाज को भातृत्वबोध का संदेश दिया है। पति-पत्नी के अभिनय को देख उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
वहीं इस रास महोत्सव आयोजन स्थल पर गत 20 वर्षों से बरगीत, रास गीत गाकर हामिदा बेगम ने समाज को एकता का संदेश देती आ रही हैं। उत्तर चाराली रास महोत्सव एक तरह से लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश दे रहा है।