शिवसागर, 28 अप्रैल (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान खाने पीने की सामान की ढुलाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास दिया गया था। जिसका दुरुपयोग कुछ व्यापारी लॉक डाउन के दौरान करने में लगे हुए हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण असम के शिवसागर जिले के नाजिरा से मंगलवार सुबह सामने आया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईटीसी कंपनी का बिस्कुट की ढुलाई के लिए वाहन का पास दिया गया था। जिस वाहन में अवैध तरीके से बिस्किट के कार्टून में छिपाकर कई लाख रुपए का गुटखा लाया जा रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर ज़ब्त कर लिया गया है। जब्त की गई गुटखा नाजीरा के व्यापारी विकास साहू का बताया गया है। जिसे अवैध तरीके से गुवाहाटी से नजीरा लाया जा रहा था । पुलिस इस संबंध में विकास साहू के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर विकास साहू के भाई को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।