सोनारी, संवाद 365, 21 मार्च: ऊपरी असम के सोनारी में वन विभाग ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शाल लकड़ी जप्त किया है। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनारी में अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जप्त की गई है। नाफुक आंचलिक वन विभाग कार्यालय द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप साल से लदा बोलेरो पिकप AS 06 AC 0379 को जप्त किया गया है। यह लकड़ी कुख्यात लकड़ी माफिया टीपू अली का था। वन विभाग की दल को देख घटनास्थल से वन माफिया टीपू अली फरार होने में सफल रहा। जप्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक की है। वन विभाग ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच कर रही है ।
भारी मात्रा में साल लकड़ी बरामद ,बोलेरो पिकप जप्त
Sangbad 365
|