मुस्ताक अहमद जूरिया
नगांव ,31 अक्टूबर (संवाद 365)। नगांव जिले के लाउखोआं चर सापरी पुलिस थाना इलाके के आरीमारी चर सापरी (नदी के मैदानी इलाके) में भूमाफिया द्वारा तांडव मचाया जाने के बाद स्थानीय लोगों ने शनिवार को भू माफियाओं समेद अली को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि समेद अली नामक भू माफिया लोगों से गुंडा टैक्स संग्रह करता है गुंडा टैक्स नहीं दिए जाने के बाद लोगों को वह काफी परेशान करता है। गुंडा टैक्स नहीं दिए जाने के बाद समेद अली के गुंडों ने 9 अक्टूबर को आरीमारी चर के इब्राहिम खलील नामक व्यक्ति का अपहरण कर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती की मांग किया था। जिसको लेकर परिवार वालों द्वारा लाउखोआं पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को भूमाफिया समेद अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।