गुवाहाटी, 07 सितम्बर (संवाद 365)। शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रांतीय कार्यालय में सोमवार को महापुरुष श्रीश्री माधवदेव की पुण्यतिथि मनाया गया । नव वैष्णव भक्ति से पुरे समाज को बांधनेवाले असमीया समाज के पुरोधा महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी के प्रधान शिष्य श्री श्री माधवदेव की पुण्यतिथि आज विद्या भारती, शिशु शिक्षा समिति, असम के प्रांतीय कार्यालय में नाम-प्रसंग और भागवत पाठ के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर-पूर्वोत्तर के संगठन मंत्री ब्रह्माजी राव, सह संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, शिशु शिक्षा समिति, असम के महामंत्री कुलेन्द्र कुमार भागवती, संगठन मंत्री हेमन्त धिं मजुमदार सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। अन्य अतिथिओं में असम लोकसेवा आयोग के सदस्य डॉ निरंजन कलिता भी उपस्थित थे।
मालूम हो कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते जन समागम में प्रशासन द्वारा वाधा आरोप किया गया है। इसके अलावा, सामाजिक दूरी का पालन, मास्क पहनना और सेनिटाइजर आदि के इस्तेमाल आदि की शर्तें रखी गयीं हैं। जिस कारण अन्य वर्षो की तरह इस साल धूमधाम से नहीं मनायी जा सका महापुरुष माधवदेव जी की पुण्यतिथि।