डिंपल शर्मा
नगांव , 20 मई (संवाद 365)। नगांव के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ध्रुव बोरा के आह्वान पर मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा ने केरल से आकर नगांव में फंसे 94 बसों के चालकों व कर्मचारियों को खाद्य सामग्री मुहैया करायी। मारवाड़ी सम्मेलन ने गुरुवार को मध्यान्ह भोजन के पैकेट (दो सौ) और मास्क का वितरण किया।
गुरुवार की दोपहर के समय हैबरगांव के लखी नगर चाराली एवं कातीमारी में संक्षिप्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान केरल में फंसे असम नागरिक बसों के जरिए वापस घर लौटे थे। अचानक कोरोना नियमों के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगने के कारण सभी बस नगांव में ही फंसे हुए हैं।
सम्मेलन के सुरेश शर्मा बताया है कि मारवाड़ी सम्मेलन के इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे ललित कोठारी,मानकचन्द नाहटा, ओमप्रकाश जाजोदिया के साथ सुरेश शर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया। मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव शाखा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सेवा भाव को समर्पित इस कार्यक्रम के लिए सभी का आभार जताया है।