जोनमनी
बिश्वनाथ, 11 नवम्बर (संवाद 365)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा हाल ही में की गई घोषणा का पालन करते हुए बिश्वनाथ पुलिस ने दुर्घटना में घायल युवक के घर जाकर पुलिस रिपोर्ट सौंप दी है।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने हाल में ही घोषणा किया था कि जनवरी महीने से दुर्घटना में घायल या मारे गए लोगों को घर में जाकर पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाना प्रभारी या पुलिस चौकी प्रभारी सौंपेंगे। प्रभावित परिवार के लोगों को पुलिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बिश्वनाथ पुलिस जनवरी महीने का इंतजार न करते हुए गत 20 सितम्बर को सड़क दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले बिश्वनाथ चाराली के मधुपुर निवासी मारन गोगोई (29) के घर जाकर रिपोर्ट सौंप दिया।
इस दौरान बिश्वनाथ के डीएसपी जयंत बरुवा, सदर थाने के ओसी संजीव कुमार राय भी उपस्थित थे। लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए सरकार का इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया है।