अमीन उर रहमान
खलीलुर रहमान हजारिका
शिवसागर, 07 दिसंबर (संवाद 365)। शिवसागर जिला के चुकाफा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मृत मरीज को चिकित्सा प्रदान किए जाने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार उच्च रक्त चाप से पीड़ित मुख्तार अली को इलाज के लिए शनिवार की शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार की देर रात को अली की मौत हो गई। मौत के बाद भी आईसीयू कक्ष में रखकर 15 घंटे से इलाज किए जाने का मृतक मुख्तार अली के परिजनों ने आरोप लगाया है।
वहीं मौत के बाद रोगी के नाम पर कई हजार रुपए की दवा भी खरीदे जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद घर वालों को शव न सौंपकर अस्पताल के आईसीयू कक्ष में डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता रहा। जिसको लेकर हंगामा किए जाने के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। मृतक के परिजन इस संबंध में एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। अस्पताल की ओर से इस संबंध में कोई भी सफाई सामने नहीं आई है।