गुवाहाटी,संवाद 365, 21 मई : मैट्रिक की परीक्षा की रिजल्ट की घोषणा सेवा द्वारा 25 मई को की जाएगी। इस बार ग्यारह वेबसाइट पर सुबह 9:00 बजे से मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा देखने को मिलेगा वेबसाइट वेबसाइट का विवरण इस प्रकार है results.sebaonline.org, assamresult.in, resultassam.nic.in, www.indiaresults.com, school.gradeup.co, www.exametc.com, www.assamonline.in, www.assam.shiksha www.results.shiksha, www.examresults.net, www.jagranjosh.com,और assamjobalerts.com,। वही SMS के जरिए भी मैट्रिक के रिजल्ट का पता लगाया जा सकता है । बीएसएनएल ग्राहक SEBA18 के बाद स्पेस देकर रोल नंबर लिखकर 57766 पर भेजना होगा। वही एयरटेल ग्राहक AS10 के बाद स्पेस के बाद रोल नंबर लिखकर 5207011 नंबर पर भेजना होगा । Idea जियो Vodafone के ग्राहक AS10 लिखने के बाद स्पेस देकर रोल नंबर लिखकर 58888111 नंबर पर भेजना होगा। साथ ही मोबाइल पर SEBA RESLUTS 2018 ऐप्स डाउनलोड करके भी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट देखा जा सकेगा।
मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट की घोषणा 25 मई को की जाएगी
Sangbad 365
|