अनिसुर अली
कोकराझार, 26 अगस्त (संवाद 365)। कोकराझार जिले के काजीगांव थाना अंतर्गत द्वारचौका गांव के निवासी जहिरुल इस्लाम की 15 साल की बेटी जहुरा खातून को बड़ी ही निर्मम तरीके से हत्या किए जाने का मामला बुधवार सुबह को सामने आया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हत्यारा द्वारा जहुरा खातून (15) नामक छात्रा की बड़ी बेरहमी से गला घोट कर हत्या कर ईदगाह मैदान के समीप पहाड़ के किनारे शव को फेंके जाने का मामला सामने आया है।
मृत छात्रा हर रोज तकरीबन 4:30 बजे सुबह दौड़ने के लिए अपने घर से बाहर जाती थी। आज भी हर रोज की तरह दौड़ने गई थी। जिस दौरान अज्ञात हमलावर द्वारा उसकी बड़ी बेरहमी से गला घोट कर हत्या की गई है । एबीएमसु के सभापति सिद्दीक अली तालुकदार और आमसु पर्वतझोरा जिला समिति के संगठनीक संपादक लालसान अली ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत छात्रा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।