अनिसुर रहमान
खलीलुर रहमान हाजरिका
शिवसागर , 07 दिसम्बर (संवाद 365)। जैसे-जैसे राज्य में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गई हैं।
इस कड़ी में सोमवार को शिवसागर में राईजर दल और आदिवासी नेशनल पार्टी ने संयुक्त रूप से 2021 के विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का ऐलान किया। दोनों पार्टियों के द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी।
दोनों पार्टियों के नेताओं ने कहा कि हम असमिया जाति के स्वार्थ के लिए एक साथ खड़े रहेंगे। साथ ही दोनों पार्टियों ने कहा कि कांग्रेस और एआईटीएफ का गठबंधन असमिया जाति को नुकसान पहुंचाएगा। राइजर दल के संयोजक भास्कर डी सैकिया ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा को हटाना कांग्रेस और एआयूडीएफ जैसे पार्टियों से असमिया जाति की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। दोनों पार्टियों ने कहा कि किसानों के हित में 08 दिसम्बर कोआहूत भारत बंद का हम पूर्ण समर्थन करते हैं।