जोराबाट, संवाद 365, 14 मार्च: कामरूप महानगर जिला के जोराबाट जोराबाटपुलि आउटपुट अंतर्गत जोराबाट के निकट में आज सुबह चलती तेल टैंकर में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से ऊपरी असम की ओर जा रही तेल टैंकर AS09 C 7189 के केबिन में अचानक आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। घटना की खबर मिलते ही जोराबाट पुलिस व सोनापुर की अग्निशमन की दो गाड़ी घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक तेल टैंकर का केविन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। घटना के बाद ही ट्रक चालक व हैन्डिमेन घटनास्थल से फरार हो गया। तेल टैंकर की नंबर को मिटाने की कोशिश की गाया गया था। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि चालक टैंकर का तेल को कहीं बेच कर खुद ही वाहन को आग के हवाले कर दिया होगा। गनीमत रही कि अग्नि कांड के दौरान तेल टैंकर खाली था। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच कर रही है
राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती तेल टैंकर में लगी आग
Sangbad 365
|