असरार अंसारी
गुवाहाटी, 22 नवंबर (संवाद 365) । गुवाहाटी महानगर की वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार अभियान चला कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को गुवाहाटी से नगांव की ओर जा रही एएस 25डीसी 7562 टाटा एसीई वाहन जब्त किया गया ।
जिसमें अवैध तरीके से लगभग 72 कार्टून कफ सिरप ले जाया जा रहा था। एक कार्टून में 120 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप भरा हुआ था। वाहन में कुल लगभग 8640 कफ सिरप लगा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
हालांकि पुलिस नाका चेकिंग को देख वाहन चालक जोराबाट आउटपोस्ट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के किनारे वाहन को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पहाड़ की ओर फरार हो गया। घटना के संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।