गोलाघाट, 21 अप्रैल ( संवाद 365)। गोलाघाट जिले के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में मां से बिछड़े हुए गेंडे के बच्चे को वन विभाग की टीम ने बरामद कर वन्य प्राणी बचाव एवं पुनर्स्थापन केंद्र को सौंप दिया । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को वन कर्मियों ने एक गेंडे के बच्चे को बागरी वनांचल के बंदरडूबी इलाके में लावारिस देखा। बच्चे की मां आसपास नहीं देखे जाने के बाद घटना की खबर वन कर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर वन कर्मियों ने गेंडे के बच्चे को पकड़ कर वन्य प्राणी बचाव एवं पुनर्स्थापन केंद्र को सौंप दिया।
लावारिस अवस्था में गेंडे का बच्चा बरामद
Sangbad 365
|