लखीमपुर, 18 अप्रैल संवाद 365 : लॉक डाउन की वजह से सभी कारोबारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। असम का चाय उद्योग भी इससे अछूता नहीं है। सूचना के अनुसार अनुसार लॉक डाउन के दौरान लघु चाय उद्योगों को कम से कम 200 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। लखीमपुर स्थित आनंद चाय बगीचा इस वर्ष 25 सौ मैट्रिक चाय उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चाय उत्पादन का काम कर रहा था। लॉक डाउन की वजह से अब तक सिर्फ 67 हजार किलोग्राम ही चाय पत्ती बनकर तैयार हुई है। हालांकि, राज्य में उद्योगों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कुछ दिशानिर्देश का भी पालन किया गया है।
लॉक डाउन, असम से चाय उद्योगों का 200 करोड़ का हुआ नुकसान
Sangbad 365
|