कुन्दन भराली
खबीर अली
गुवाहाटी,13 अगस्त (संवाद 365) कोरोना की वजह से गत 05 महीनों से बंद पड़ी अदालतों को खोलने के लिए गुरुवार को असम के सभी जिला और महकमा अदालतों में वकील संस्थाओं ने धरना दिया। राज्य भर के वकील संस्थाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए अदालतों को खोलने की मांग की।
नगांव वकील संस्था ने नगांव अदालत परिसर में एक घंटे का धरना देकर अदालतों को खोलने की मांग की। धरना के बाद वकील संस्थाओं ने देश के मुख्य न्यायाधीश, गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।
वहीं दरंग जिला के मंगलदै वकील संस्था ने भी धरना दिया। धरना पर बैठे जूनियर और सीनियर वकीलों ने कहा कि कोर्ट बंद होने की वजह से वकीलों का जन जीवन प्रभावित हुआ है। परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।
इसी तरह गोलाघाट, धुबरी, बरपेटा, दक्षिण सालमारा-मानकचार समेत सभी जिला व महकमा अदालतों ने वकीलों धरना देते हुए अविलंब न्यायालयों को खोलने की मांग की।