मामून अली
कोकराझार16 अगस्त (संवाद 365)। कोकराझार जिले के बंदीहाना गांव पंचायत के 07 नंबर वार्ड सदस्य के ऊपर सोलर लाइट दिए जाने के नाम पर 06 नंबर वार्ड लोगों को पौसा लेने का आरोप लगा है। गांव वालों ने 07 नम्बर के वार्ड मेंबर मफील अद्दीन पर सोलर लाइट दिए जाने के नाम पर लोगों से 35-35 सौ रुपये लिए जाने का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध 6 नंबर वार्ड के निवासी समीउल हुसैन ने कहा कि हमारा 06 नम्बर वार्ड मेंबर रसीदा खातून है लेकिन हमारे वार्ड में 07 नंबर के वार्ड मेंबर मफील अद्दीन आकर लोगों को सरकारी सोलर दिए जाने के नाम पर 35- 35 सौ रुपए वसूल रहा है। घटना के संबंध में गांव वालों द्वारा संबंधित विभाग को खबर दी गई है। लेकिन कोई भी इस संबंध में कोई कदम नहीं उठा रहा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वार्ड नंबर पर लगाया गया आरोप कितना सही है। हालांकि इस मामले में वार्ड मेंबर से संपर्क साधा गया लेकिन वार्ड मेंबर से संपर्क नहीं हो सका।