नगांव , 17 जून । नगांव पौर निगम द्वारा नगांव शहर को साफ-सुथरा रखने के लेकर विशेष कदम उठाया गया है।
नगांव पौर सभा ने बुधवार को आयोजित एक बैठक के बाद जिला उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहली अवस्था में नगांव के एक नंबर वार्ड और छह नंबर वार्ड को मिलाकर सभी घर के सामने एक डस्टबिन और हर वार्ड में एक आत्मा सहायक गुट को जिम्मेदारी दी गई है। जो कचड़ों को उठाकर एक जगह फेंकेंगे।
उन्होंने बताया कि डस्टबिन और कचरा को ले जाने के लिए साइकिल की व्यवस्था पौर सभा की ओर से किया गया है। सभी घरों से कचरा उठाने के एवज में लोगों को 60 रुपये प्रति महीना देना होगा। वहीं भाजपा के विधायक रूपक शर्मा ने कहा कि पौर सभा द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद नगांव शहर पहले से और ज्यादा साफ सुथरा होगा। साफ-सुथरा रहने से ही हम स्वस्थ रह सकेंगे। (हिस.)