असम के चराईदेव जिलांतर्गत सोनारी के मथुरापुर माजगांव में मंगलवार सुबह हुए सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय नागरिक पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए।
सोनारी पुलिस ने बताया है कि मथुरापुर के माजगांव में सोनारी के भजो से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद शिवसागर लौटने के दौरान मारुति ए-स्टार कार (एएस-04के-9059) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार चार युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभीजित मन्ती व उत्पल दुवारा के रूप में की गई।
जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। गंभीर रूप से घायल मानस ज्योतिष द्वारा और अमृत ग्वाला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।